गुजरात दंगा: याचिका खारिज के एक दिन बाद तीस्ता सीतलवाड़ एटीएस की हिरासत में, जानिए पूरा मामला

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

गुजरात एटीएस ने एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया है और उन्हें मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ले जाया गया. खबर है कि इसके बाद एटीएस की टीम तीस्ता को गुजरात लेकर चली गई है. शनिवार को गुजरात एटीएस की टीम तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची.

तीस्ता सीतलवाड़ वो हैं जिनकी गुजरात दंगो को लेकर याचिका कल सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी थी और तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर जांच की जरूरत बताई थी. इसके बाद आज गुजरात एटीएस की टीम मुंबई में तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची.

यह आरोप लगाते हुए कि गुजरात एटीएस ने उनके साथ मारपीट की सीतलवाड़ के वकील विजय हिरेमठ ने कहा कि हमें सूचित नहीं किया गया था. वे उसके घर में घुसे, उन्होंने उसके साथ मारपीट की और वे उसे ले गए. उन्होंने कहा कि पुलिस आईपीसी की धारा 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (फर्जी दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के रूप में उपयोग करना) के तहत आरोप लगा रही है.

तिस्ता सीतलवाड़, पूर्व आईपीएस आरबी श्री कुमार, संजीव भट्ट के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है. सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 468, 471, 194, 211, 281, 120 (B) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सीपीएम ने इस हिरासत का विरोध किया गया है. बयान जारी कर कहा गया कि माकपा सुप्रीमकोर्ट के हालिया फैसले का हवाला देते हुए संदिग्ध आधार पर गुजरात पुलिस द्वारा मानवाधिकारों की अथक रक्षक तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है. माकपा ने उनकी रिहाई और झूठे आरोपों को वापस लेने की मांग की.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि जाकिया जाफरी किसी और के निर्देश पर काम करती थी. एनजीओ ने कई पीड़ितों के हलफनामे पर हस्ताक्षर किए और उन्हें पता भी नहीं है. सब जानते हैं कि तीस्ता सीतलवाड़ की एनजीओ ये सब कर रही थी.

उस समय की आई यूपीए की सरकार ने एनजीओ की बहुत मदद की है. गुजरात में हमारी सरकारी थी लेकिन यूपीए की सरकार ने एनजीओ की मदद की है. सब जानते हैं कि ये केवल मोदी जी की छवि खराब करने के लिए किया गया था. बीजेपी विरोधी राजनीतिक पार्टियां, कुछ विचारधारा के लिए राजनीति में आए पत्रकार और एनजीओ ने मिलकर आरोपों का इतना प्रचार किया और इसका इकोसिस्टम इतना मजबूत था कि लोग इनको ही सत्य मानने लगे.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article