जीएसटी कलेक्शन को लेकर एक अच्छी खबर आई है. सरकारी की तिजोरी में 10 फीसदी का उछाल देखा गया है. अगस्त में जीएसटी कलेक्शन कुल 1.74 करोड़ रुपए का रहा है. बता दें कि जून महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.74 लाख करोड़ पार कर गया था, जिसमें सीजीएसटी 39,586 करोड़ और एसजीएसटी 33,548 करोड़ थी. मई 2024 में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपए रहा था. जो पिछले साल मई के महीने में हुए जीएसटी कलेक्शन के मुकाबले रिकॉर्ड 10 प्रतिशत अधिक था. पिछले साल मई में ये आंकड़ा 1.57 लाख करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था.
केंद्रीय अप्रत्यक्ष टैक्स एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने कहा था कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 में इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सरकार के 14.84 लाख करोड़ रुपए के संशोधित अनुमान (रिवाइज्ड एस्टिमेट-आरई) से खासा अधिक रहा है. उन्होंने रीजनल टैक्स ऑफिशियल्स को पत्र लिखकर 2023-24 में हुए रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन का क्रेडिट टीम को दिया. उन्होंने अपने पत्र में टैक्स ऑफिशियल के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ये उपलब्धि न केवल हमारे प्रोफेशनलिज्म को दर्शाती है. बल्कि सीबीआईसी कम्युनिटी के भीतर टीम वर्क और दृढ़ता की ताकत को भी रेखांकित करती है.
सीबीआईसी चीफ संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश में जीएसटी से 20.18 लाख करोड़ रुपए का ग्रॉस टैक्स कलेक्शन हुआ है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के टैक्स कलेक्शन से 11.7 प्रतिशत अधिक है. इस साल फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट में सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य बढ़ाकर 19.45 लाख करोड़ रुपए कर दिया था. जबकि जीएसटी, सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क सहित अप्रत्यक्ष करों के लिए लक्ष्य घटाकर 14.84 लाख करोड़ रुपए कर दिया था. संशोधित अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार को टोटल 34.37 लाख करोड़ रुपए के ग्रॉस टैक्स कलेक्शन की उम्मीद है.