हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार

हरियाणा में फ्लोर टेस्ट के लिए सरकार विशेष सत्र बुला सकती है. प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच ये बड़ी खबर आई है. बता दें कि, कुछ वक्त पहले तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद नायाब सिंह सैनी सरकार पर संकट घिर आया है. इस मौके को भुनाते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. अब खबर है कि हरियाणा सरकार फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकती है.

गौरतलब है कि, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, जेजेपी के 6 विधायक हमारे संपर्क में हैं. कांग्रेस के चार से पांच विधायकों के टूटने की भी खबर है. इस बीच राज्यपाल ने कांग्रेस से 30 विधायकों के हस्ताक्षर मांगे हैं.

बता दें कि, कुछ दिनों पहले हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी (JJP) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी. चौटाला ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी.

राज्यपाल को सौंपी गई इस चिट्ठी में लिखा गया था कि, वह प्रदेश में सरकार बनाने वाली किसी भी पार्टी का समर्थन करने के लिए राजी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि, हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के...

स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

Topics

More

    स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

    यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

    Related Articles