भारत रत्न का ऐलान होने पर कैसा था लालकृष्ण आडवाणी का रिएक्शन! सामने आई पहली झलक

केंद्र की मोदी सरकार ने भाजपा के दिग्गगज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया. खुद पीएम मोदी ने इसकी जानकारी दी. जैसे ही भारत रत्न सम्मान दिए जाने की खबर लालकृष्ण आडवाणी को मिली, वह भावुक हो गए. लालकृष्ण आडवाणी की पहली झलक सामने आई है, जिसमें वह हाथ जोड़कर लोगों और मीडिया का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं.

लालकृष्ण को भारत रत्न दिये जाने के ऐलान के बाद प्रतिभा आडवाणी ने कहा कि पूरा परिवार बहुत खुश है. आज सबसे ज़्यादा मां की याद आ रही है. दादा के जीवन में मां का योगदान जीवन में बहुत रहा है. दादा (आडवाणीजी) बहुत खुश हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करती हूं. दरअसल, लालकृष्ण आडवाणी को उसी साल भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है, जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर के मुद्दे को उठाने के लिए 1990 में ‘राम रथ यात्रा’ की थी.

इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी.’

पीएम मोदी ने सबसे लंबे समय तक भाजपा के अध्यक्ष रहे लालकृष्ण आडवाणी से बात कर उन्हें बधाई दी. लालकृष्ण आडवाणी को उस समय 90 के दशक में भाजपा के उदय का श्रेय दिया जाता है, जब वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकारों की प्रमुख पार्टी के रूप में पहली बार सत्ता में आई थी. पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी के संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि वाले रहे हैं.



मुख्य समाचार

सुप्रीमकोर्ट ने सभी राज्यों के लिए कही ये बड़ी बात…

अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है....

ऋषिकेश नगर निगम ने दिखाई प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन की राह

प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन, हमारे शहरी जीवन के सामने एक...

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत सोमवार...

Topics

More

    ऋषिकेश नगर निगम ने दिखाई प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन की राह

    प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन, हमारे शहरी जीवन के सामने एक...

    दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल

    दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत सोमवार...

    Related Articles