केरल सोना तस्करी केस की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लंबा चौड़ा पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की अपील की है. पीएम को लिख लेटर में स्वप्ना सुरेश ने सोना तस्करी मामले में आईएएस अधिकारी एम शिवकर को मुख्य आरोपी बताते हुए दावा किया है कि उन्हें इस मामले में बलि का बकरा बनाया गया है.
बता दें 2013 में स्वप्ना की एयर इंडिया एसएटीएस में एचआर एक्जीक्यूटिव के पद पर नौकरी लगी. 2016 में क्राइम ब्रांच ने जब एक धोखाधड़ी केस की छानबीन शुरू की तो स्वप्ना वापस अबू धाबी चली गईं.
रिपोर्ट के अनुसार स्वप्ना एयर इंडिया एसएटीएस में ट्रेनर थीं तभी उन्होंने एक ऑफिसर को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगा था. स्वप्ना पर फर्जी नाम से उस अधिकारी के खिलाफ 17 शिकायतें और जांच समिति के सामने झूठे सबूत पेश करने का आरोप लगा. इस केस को वापस लेने के लिए उन पर दबाव पुलिस ने बनाया और वो केस वापस ले लिया.
लेकिन स्वप्रा सुरेश की मुश्किल बढ़ी जब एक एक्ट्रेस से जबरन वसूली केस में पुलिस की जांच में ‘डील वुमन’ नाम की महिला के बारे में खुलासा हुआ और कस्टम अधिकारियों ने 13 करोड़ रुपये का सोना डिप्लोमेटिक बैगेज से बरामद किया और तब पुलिस को पता चला कि एक गैंग मॉडल और एक्ट्रेस के जरिए सोना तस्करी कर रहा है.
स्वप्ना सुरेश ही ‘डील वुमन, थी जो गैंग अगर किसी गंभीर मामले में फंस जाता था तो उसे बाहर निकलाती और उसे बचाती थीं. वहीं हाल ही में स्वप्ना सुरेश ने हाल ही में केरल सीएम विजयन, उनकी पत्नी और बेटी पर कैश लेने का अरोप लगाया था और जिसके बाद केरल हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सीएम और उनके परिवार पर आरोप लगाने के बाद लगातार सोना तस्करी आरोपी महिला की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं.