उदयपुर में निर्दोष टेलर कन्हैया लाल की निर्मम और दिल दहलाने वाली हत्या के बाद देशभर में स्थिति तनावपूर्ण है. वहीं बुधवार को कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर उदयपुर में उनके पैतृक स्थान लाया गया. इस दौरान उनके घर के बाहर भारी भीड़ जमा हुई है. लोग ‘कन्हैया अमर रहें’ के नारे लगाते दिखे.
कन्हैयालाल का शव निकलने के दौरान उसकी पत्नी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल दिखा. कन्हैयालाल साहू की पत्नी ने कहा, ‘आरोपियों को फांसी दो, आज उसने हमारे पति को मारा है, कल दूसरों को मारेंगे.’
ऐसे में गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि ‘घटना के बाद मै उबल रहा हूं. दोषियों को ठोक देना चाहिए. आरोपियों को चार दिनों में फांसी पर लटकाना चाहिए.’
एक निहत्थे व्यक्ति पर धोखे से चाकू मारकर हत्या करना महपाप है ,धर्म कायरर्ता और धोखा नही सिखाता हत्या करने वालों को जब पुलिस ठोक के मारेगी तब दर्द का पता चलेगा ।
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) June 28, 2022
अपराधी कोई भी हो उसको फाँसी पर लटकाना और क़ानून की ताक़त का एहसास कराना ज़रूरी है ॥