राजस्थान के जयपुर में एक बार फिर हादसा, एक गैस फिलिंग प्लांट के अंदर रिसाव

राजस्थान के जयपुर में एक बार फिर हादसा हो गया. यहां एक गैस फिलिंग प्लांट के अंदर रिसाव हो गया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस इस प्लांट में टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम होता है. पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं. पूरा मामला सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक घटना विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर-18 पर स्थित एक गैस फिलिंग प्लांट की है. बताया जा रहा है कि यहां अचानक गैंस प्लांट में टैंकर का वॉल्व टूटने से यह हादसा हो गया. इस वजह से प्लांट से कार्बन डाइऑक्साइड गैस का रिसाव होने लगा. कुछ ही देर में विश्वकर्मा इलाके ने सेफद धुंए की चादर ओढ़ ली.

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. इसके बाद मेन वॉल्व को बंद किया और गैस लीकेज को रोक दिया गया. मंजर ऐसा हो गया कि कार्बन डाइऑक्साइड गैस के रिसाव से सड़क पर विजिबिलिटी भी कम हो गई, जिससे वाहनों को धीरे-धीरे निकाला गया.

बता दें कि कार्बन डाइऑक्साइड गैस फिलिंग प्लांट के अंदर खड़े एक टैंकर में करीब 20 टन भरी हुई थी. यहां मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे टैंकर का वॉल्व अचानक टूट गया, जिससे गैस का रिसाव होने लगा और इलाके में 200 से 300 मीटर तक गैस फैल गई. इस दौरान मौके पर पहुंची विश्वकर्मा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने पानी की बौछार करना शुरू किया. इसके बाद देखते ही देखते गैस के लेवल को हटाया और प्लांट के मेन वॉल्व को बंद कर लीकेज को रुकवा दिया. फिलहाल, पूरा स्थिति काबू में आ चुकी है और हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

बता दें कि हाल ही में 20 दिसंबर को गैस टैकर ब्लास्ट हुआ था. यहां सुबह 6 बजे भांकरोटा एरिया में जयपुर-अजमेर हाईवे पर सीएनजी टैंकर और एलपीजी से भरे ट्रक आपस में टकरा गए थे. जिससे दोनों में आग लग गई. ट्रकों में लगी आग ने आसपास में खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते 40 गाड़ियां धूं-धूंकर जलने लगी. घटना में कई लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी.

मुख्य समाचार

राष्ट्रीय खेल हमारे लिए सौगात, रुकेगा खिलाड़ियों का पलायन

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयनित कोच सुभाष राणा मानते...

7 साल बाद चंदन गुप्ता को मिला न्याय, 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा

यूपी के कासगंज जिले के चंदन गुप्ता मर्डर केस...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेल हमारे लिए सौगात, रुकेगा खिलाड़ियों का पलायन

    द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयनित कोच सुभाष राणा मानते...

    नए ट्रैफिक नियम आपके देंगे चौंका! जानिए क्या है नए नियम

    दिन प्रतिदिन देश में वाहनों की संख्या बढ़ती जा...

    राशिफल 03-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

    Related Articles