क्राइम

झारखंड: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या मामले में था शामिल

झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एनटीपीसी हत्या मामले में शामिल कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू मारा गया है. पुलिस एनकाउंटर में अमन साहू को मार गिराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अमन साहू पुलिस पर गोलीबारी कर फरार होने की फिराक में था. इस दौरान पुलिस से मुठभेड़ में अमन साहू मार गिराया गया. बता दें कि एसटीएफ ने मंगलवार सुबह इस कुख्य़ात अपराधी को मार गिराया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमन साहू को रायपुर से रांची लाया जा रहा था कि इस बीच पलामू में अमन ने एक एसटीफ जवान से इंसा राइफल छीनकर भागने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस के साथ अमन साहू की मुठभेड़ हो गई और इस मुठभेड़ में अमन साहू मार गिराया गया.

दरअसल अमन साहू एसटीएफ जवान से राइफ छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान उसने पुलिस पर गोलीबारी भी शुरू कर दी थी. इस हमले में एक जवान घायल भी हो गया. फायरिंग के बाद एसटीएफ जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी और इस फायरिंग में अमन साहू मारा गया.

बताया जा रहा है कि अमन साहू छत्तीसगढ़ स्थित रायपुर जेल में था. उसे रायपुर से रांची लाया जा रहा था. लेकिन इस दौरान ही पलामू इलाके के करीब उनसे फरार होने की कोशिश की. पलामू एसपी रेशमा ने इस एनकाउंटर की पुष्टि भी की है.

अमन साहू झारखंड के रांची शहर के ठाकुरगांव का निवासी है. यहां उस पर रंगदारी से लेकर हत्या और एक्सटॉर्शन के 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि अमन साहू एक वक्त पर कट्टर नक्सली था. लेकिन साल 2013 में अमन साहू ने नक्सलवाद से निकलकर एक गैंगस्टर बनने का फैसला लिया.

साहू ने अपना एक अलग गैंग तैयार किया और अपराध की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ने लगा. उसने कई तरह के अपराधों को अंजाम दिया. यही नहीं वह एक बड़ा अपराधी बनकर अपना आतंक फैलाना चाहता था, इसके लिए वह कई बार सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी करता था. अमन साहू ने फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी तस्वीरें वायरल करता था. इसमें वह अलग-अलग हथियार लहराता नजर आता था.

बता दें कि अमन साहू पर एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या का मामला भी दर्ज था. 8 मार्च को हजारीबाग इलाके में एनटीपीसी के डीजीएम को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मर्डर कर दिया था. इस मर्डर में अमन साहू का नाम सामने आया था.

Exit mobile version