क्राइम

अपहरण, ‘गैंगरेप’ और नाबालिग को भट्टी में झोंका, महिला अपराध पर फिर घिरी गहलोत सरकार, ये बोले नेता

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना इलाके एक गांव में 14 साल की नाबालिग को कोयले की भट्टी में जला दिया। मृतका के परिजनों ने उसके साथ गैंगरेप की भी आशंका जताई है। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है। 

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा- भीलवाड़ा से फिर एक दिल दहला देने वाली खबर, जहां एक बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसे भट्टी में फेंककर जिंदा जला दिया गया। गहलोतजी, आप आंकड़ों की आड़ में कब तक ऐसी घटनाओं को छिपाते रहेंगे? आपकी उपलब्धियों में हर रोज आपकी बेशर्मियां भी दर्ज होती जा रही हैं

भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि प्रदेश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जिस प्रकार एक युवती को भट्टी में डालकर जला दिया गया है यह बहुत ही विध्वंसक है

Exit mobile version