आंधी, बारिश, ओलावृष्टि से जलपाईगुड़ी में 4 की मौत, 100 से अधिक घायल

उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में आए चक्रवात ने काफी तबाही मचाई है. आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि ने 4 लोगों की जान ले ली है. इससे बड़ी संख्या में पेड़ उखड़कर गिर गए हैं. कच्चे-पक्के मकानों के साथ-साथ खरी फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस साइक्लोन की वजह से 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. साथ ही कहा है कि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ममता बनर्जी ने इस पर दुख व्यक्त किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने चक्रवात के कई वीडियो जारी किए हैं. इसमें एक बवंडर का भयावह नजारा दिख रहा है. दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है. चक्रवात के बाद हुई इस तबाही पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि मृतकों के निकट परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार की रात को ही जलपाईगुड़ी जा रहीं हैं. इसके मद्देनजर अभिषेक बनर्जी ने सोमवार का अपना जलपाईगुड़ी दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह जानकारी दी गई है.

उधर, ममता बनर्जी के भतीजे और पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि वह जलपाईगुड़ी के स्थानीय नेताओं के संपर्क में हैं. सोमवार (1 अप्रैल) को वह खुद जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे. साथ ही चक्रवात से प्रभावित लोगों से मुलाकात भी करेंगे. हालांकि, बाद में तृणमूल कांग्रेस की ओर से बताया गया कि अभिषेक बनर्जी ने जलपाईगुड़ी जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है. वह सोमवार को शाम 5 बजे सिलीगुड़ी में पार्टी की बैठक में शामिल होंगे.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles