ताजा हलचल

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, हादसे में चार पर्यटकों की मौत

Untitled design - 1


रविवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में एक बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में चार पर्यटकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 17 लोग घायल भी हुए हैं. जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. ये हादसा गांदरबल जिले के गुंड कांगन क्षेत्र में हुआ. अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को जिले के गुंड कांगन इलाके में एक टोयोटा एटियोस कार एक बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चार पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हुए हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंच गया और बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया. टक्कर के बाद बस सड़क किनारे पलट गई थी. जिसमें कई यात्री फंस गए. राहत बचाव दल से बमुश्किल से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. उसके बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉ. अर्शिद रसूल बाबा ने बताया कि, “लगभग 21 घायलों को अस्पातल लाया गया था. उनमें से 4 लोगों की मौत हो गई. 17 लोग घायल हैं और 11 को रेफर किया गया है. 5-6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है.”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. शनिवार यानी 22 मार्च को भी एक हादसा हुआ था. जहां रामबन इलाके में सब्जियां लेकर जा रहा एक लोड कैरियर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी. दोनों मरने वाले चालक और सह चालक थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि इरशाद अहमद और उसका सहायक सेवा सिंह सब्जियां लेकर अपने गांव उखराल पोगल-परिस्तान जा रहे थे. इसी दौरान जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बैटरी चश्मा के पास हादसा हो गया.

Exit mobile version