जम्मू-कश्मीर: रियासी में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत, 10 घायल

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गया. बताया जा रहा कि रियासी जिले में मंगलवार सुबह एक टेम्पो ट्रैवलर फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि टेम्पो ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए. टेम्पो ट्रैवलर के खाई में गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी. उसके बाद राहत बचाव अभियान चलाया गया.

रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि ये हादसा तब हुआ जब एक टेम्पो ट्रैवलर जम्मू से सांगलीकोट जा रहा था. इसी दौरान वह रियासी जिले के माहोर में हादसे का शिकार हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू रेफर किया गया है.

उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारी बचाव दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया. फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन गहरी खाई में गिर गया.

मुख्य समाचार

राशिफल 12-03-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- भावुक न बनें. लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करें....

पाकिस्तान में एक ट्रेन हाईजैक, अब तक छह सैन्यकर्मी जा चुके मारे

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यहां पर...

Topics

More

    राशिफल 12-03-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- भावुक न बनें. लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करें....

    Related Articles