क्राइम

यूपी: नोएडा के तुस्याना में मचा हड़कंप, बंद कमरे से मिले चार लोगों के शव

0
सांकेतिक फोटो

यूपी के नोएडा में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बंद कमरे में चार लोगों की लाशें मिली हैं. जानकारी के मुताबिक मामला नोएडा के इकोटेक के तुस्याना गांव का है. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.

बताया जा रहा है कि चारों की मौत कमरे के अंदर ही हो गई और जब पड़ोसियों को बदबू आई तो उन्होंने घर के मालिक को इसकी जानकारी दी. इस खबर की भनक जैसे ही मकान मालिक को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस घर में घुसी तो चार लोगों के शव मिले. इस घटना के बारे में सेंट्रल नोएडा की डीसीपी सुनीति ने बताया कि तुस्याना गांव के रहने वाले पवन सिंह ने सूचना दी कि उनके मकान में चार किरायेदार रहते थे और उनके शव कमरे के अंदर मिले हैं. पवन ने बताया कि कमरा अंदर से बंद है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो चार लोगों की मौत हो चुकी थी.

Exit mobile version