अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस सोमवार सुबह हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, ट्रेन के चार डिब्बे अजमेर में हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के साथ ये हादसा अजमेर मदार यार्ड में हुआ. ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन मेंटिनेस के लिए यार्ड में जा रही थी.
गनीमत ये रही कि जब ट्रेन बेपटरी हुई तब पूरी ट्रेन खाली थी. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि ट्रेन के बेपटरी होने से कोई नुकसान नहीं हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया. बेपटरी हुए ट्रेन के डिब्बों को वापस कपटी पर चढ़ाने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, अजमेर के मदार में ये हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ. बता दें कि अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस दोपहर 12.30 बजे अजमेर से सियालदेह के लिए खुलती है. बताया जा रहा है कि ये हादसा ट्रेन को बैक लेते समय हुआ.
बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन के कोच पटरी से उतरे तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर ट्रेन स्टाफ में हड़कंप मच गया. उसके बाद ट्रेन के कोच ट्रैक से उतरने की सूचना तुरंत रेलवे के अधिकारियों को दी गई.