पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने आंध्र प्रदेश की राजनीति में एंट्री ले ली है. 37 साल के रायडू जगन मोहन रेड्डी की पार्टी में शामिल हो गए हैं. संन्यास लेने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गुरुवार (28 दिसंबर) को आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो गए.
वह पार्टी युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी की मौजूदी में पार्टी में शामिल हुए. रायडू ऐसे समय में पार्टी में शामिल हुए जब सभी दल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट देगी?
गौरतलब है कि रायडू ने अपना आखिरी क्रिकेट मैच 29 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला था. राजनीति में आने से पहले उन्होंने मुद्दों को समझने के लिए अपने मूल गुंटूर जिले के कोने-कोने का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की.
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बुधवार (27 दिसंबर) को मीडिया से कहा था, “मैं लोगों की सेवा करने के लिए जल्द ही आंध्र प्रदेश की राजनीति में प्रवेश करूंगा. राजनीति में आने से पहले मैंने लोगों की नब्ज जानने और उनकी समस्याओं को समझने की और जिले के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करने का फैसला किया है.”
उन्होंने कहा था, “मैं एक ठोस कार्य योजना लेकर आऊंगा कि राजनीति में कैसे जाना है और मैं कौन सा मंच चुनूंगा. इस बीच क्रिकेटर ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था वह गुंटूर या मछलीपट्टनम संसदीय क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे थे.”
रायडू ने भारत की ओर से 55 एकदिवसीय मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 47 से ज्यादा की औसत से 1694 रन बनाए. एकदिवसीय में रायडू ने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी झटके हैं. वहीं, 6 टी-20 मैच में रायडू ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और 10.50 की औसत से 42 रन बनाए. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रायडू ने 6151 रन, जबकि लिस्ट ए में 5607 रन बनाए.