पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, निगमबोध घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए. अब वह हर भारतीय की स्मृति में जीवित रहेंगे. जाएंगे. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर किया गया. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जहां से उनके पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट ले जाया गया. जहां तमाम राजनेता पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे. बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे.

गृह मंत्रालय के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरी राजकीय सम्मान के साथ करने का इंतजाम किया था. इसके लिए रक्षा मंत्रालय से उनके अंतिम संस्कार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ करने के लिए प्रबंध करने का अनुरोध किया था. अंतिम यात्रा शुरू होने से पहले कुछ समय के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस दफ्तर में रखा गया.

अंतिम संस्कार से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय लाया गया. जहां तमाम राजनेता उनके अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे. बता दें कि गुरुवार शाम को डॉ. सिंह की तबियत खराब होने पर दिल्ली स्थित एम्स में ले जाया गया. 92 वर्षीय मनमोहन सिंह हार्ट से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. जिसके चलते उन्हें एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान गुरुवार रात 9 बजकर 51 मिनट पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अंतिम सांस ली.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनेता और वीवीआईपी पहुंचेंगे. जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को प्रतिबंधित रास्तों पर न जाने की सलाह दी है. एडवाइजरी में रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक गाड़ियों के आने जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.

मुख्य समाचार

कांग्रेस के इस रवैये को लेकर प्रणब मुखर्जी की बेटी ने जताई ये नाराजगी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने...

मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की रफ्तार कार ने ली दो जान, एक की मौत-दूसरा घायल

मुंबई के कांदिवली में फेमस एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की...

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस ने की प्रत्याशियों की घोषणा, सूची जारी

उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस...

Topics

More

    मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की रफ्तार कार ने ली दो जान, एक की मौत-दूसरा घायल

    मुंबई के कांदिवली में फेमस एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की...

    कांग्रेस के इस रवैये को लेकर प्रणब मुखर्जी की बेटी ने जताई ये नाराजगी

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने...

    Related Articles