30 अगस्त को भाजपा का दामन थामेंगे चंपाई सोरेन, हिमंत बिस्वा ने दी जानकारी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लेकर चल रही अटकलें अब खत्म हो गई हैं. चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे. वे 30 अगस्त को भाजपा का दामन थामेंगे. झारखंड की राजधानी रांची में वे भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है.

असम मुख्यमंत्री हिमंता ने एक्स पर लिखा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन ने कुछ देर पहले ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वे 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल होंगे. पोस्ट में उन्होंने एक फोटो भी साझा कि जिसमें अमित शाह, चंपाई सोरेन और हिमंत बिस्वा सरमा बैठे दिख रहे हैं. चंपाई के इस कदम से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका लगा है.

बता दें, 21 अगस्त को चंपाई ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया था. उन्होंने यह घोषणा अपने आवास पर की थी. उन्होंने कहा था कि हम राजनीति से सन्यास नहीं लेंगे. हम नए संगठन को मजबूत करेंगे. इस रास्ते में हमें कोई दोस्त मिला तो हम दोस्ती करेंगे. चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में नई पार्टी बनाने के लिए समय बहुत कम बचा है. इस सवाल पर चंपाई ने कहा था कि आपको इससे क्या दिक्कत है. जब महज 3-4 दिनों में ही 30-40 हजार कार्यकर्ता आ गए तो हमको पार्टी बनाने में क्या परेशानी है. हफ्ते भर में सब कुछ साफ हो जाएगा.

इसके अलावा, क्या आप झारखंड सरकार में रहेंगे. इस सवाल पर चंपाई ने कहा था कि हमने बोल दिया कि हम नया अध्याय शुरू करेंगे. नया अध्याय शुरू करेंगे तो एक ही जगह रहेंगे कि दो जगह. जनसमर्थन ने हमारे हौसले को बुलंद कर दिया है. इसी जन समर्थन ने बताया कि अब आगे बढ़ना है. मंत्री पद से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब यह समय ही बताएगा.

मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles