ताजा हलचल

अतीक अहमद हत्या मामले में अब पूर्व IPS अधिकारी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, घटना की CBI जांच करवाने की करी मांग

Advertisement

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार को हुयी हत्या के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में अब एक और याचिका दायर की गई है। पत्र याचिका में सुप्रीम कोर्ट से हत्या के मामले को CBI को स्थानांतरित करने का आग्रह किया गया है।

ये याचिका सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने दायर की है। बता दें कि अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर एक दिन पहले भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हो चुकी है। याचिका में शीर्ष अदालत के पूर्व जज की निगरानी में मामले की जांच करवाने की मांग की गई है।

साथ ही वकील द्वारा दायर याचिका में यूपी में 2017 के बाद हुए सभी एनकाउंटर की जांच करवाने के लिए भी कहा गया है।

Exit mobile version