ताजा हलचल

पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल स्वरूप ने खोले मायावती, मुलायम सिंह से जुड़े गहरे राज

पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल स्वरूप ने एक हालिया इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ अन्य प्रमुख नेताओं के साथ काम करने के अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के साथ उनका पहला संपर्क एक मीटिंग में हुआ था, जहां वे कोयला सचिव के रूप में मौजूद थे. इस बैठक में जब ऊर्जा सचिव ने कोयला क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की पीएम मोदी ने अनिल स्वरूप से सवाल किया.

स्वरूप ने पीएम को बताया कि केवल कोयले की स्थिति को सुधारने से ही ऊर्जा क्षेत्र की समस्याएं हल नहीं होंगी. उन्होंने आगे कहा कि कोयला और ऊर्जा दोनों क्षेत्रों को समग्र दृष्टिकोण से देखना जरूरी है, जिस पर पीएम मोदी ने अपनी सहमति जताई और तत्कालीन मंत्री पीयूष गोयल से इस पर चर्चा की. ये घटना अनिल स्वरूप के लिए खास रही, क्योंकि इसके बाद पीएम मोदी और उनके संबंध काफी अच्छे हो गए.

अनिल स्वरूप ने कल्याण सिंह जी के साथ अपने कार्यकाल को भी याद किया. उन्होंने बताया कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस के दिन वे अकेले ही कल्याण सिंह जी के साथ मौजूद थे और उस समय उन्होंने स्थिति को शांतिपूर्वक संभालने का प्रयास किया. स्वरूप ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी उसी लाइन पर था जो कल्याण सिंह जी का था. इसके अलावा उन्होंने ये भी उल्लेख किया कि जब मुलायम सिंह यादव मुस्लिम समुदाय से बातचीत करते थे तो वे यही कहते थे कि आप हमें शांति पूर्वक ये जगह सौंप दें इसके बदले में आप जहां कहेंगे हम आपको मस्दिद बनवा कर देंगे.

स्वरूप ने बताया कि मायावती के साथ विशेष सचिव के रूप में कार्य करना उनके लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव था. उनका कहना था कि मायावती एक बहुत ही सक्षम और मजबूत नेता थीं, जिनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता था, लेकिन उनका ये भी कहना था कि कल्याण सिंह जी के साथ उनका कार्यकाल उतना सुखद था कि उन्हें यकीन नहीं होता था कि कोई नेता इतना ईमानदार और साफ-सुथरी छवि वाला हो सकता है.

अनिल स्वरूप ने एक घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि एक दिन जब वह मुख्यमंत्री के साथ बैठे थे तो एक अधिकारी आया और उसके पास उस समय एक बैग था, लेकिन जब अधिकारी बाहर आया तो वो बैग वापस नहीं लाया. जब उन्होंने कल्याण सिंह जी से पूछा तो उन्होंने कहा कि वह बैग में कुछ कागजात थे, लेकिन स्वरूप को उस पर शक हुआ

अनिल स्वरूप ने एक इंटरव्यू में एक महत्वपूर्ण घटना शेयर की जब उन्होंने बताया कि रात को सीएम मुलायम सिंह जी का फोन आया था. सीएम ने गुस्से में कहा कि “डीएम साहब ये आपने क्या कर दिया आपने अध्यक्ष जी को बंद कर दिया है” और वे काफी नाराज थे. इसके बाद एक दिन जब वह कल्याण सिंह के साथ थे एक जिला अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य ने सीडी की गाड़ी ले ली है.

अगले दिन जब वह कल्याण सिंह और सीएम के साथ किसी कार्यक्रम में जा रहे थे तो अनिल स्वरूप ने इस मामले पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के एक स्टाफ ने सीडी की गाड़ी ले ली है तो कल्याण सिंह जी का तुरंत रिएक्शन था “घर वापिस जाओ” और पूरा काफिला वापस चला गया. शाम को डीएम का फोन आया कि गाड़ी वापस कर दी गई है. अनिल स्वरूप के अनुसार कल्याण सिंह जी का मानना था कि वे बेईमानी का एक भी दाग अपने ऊपर नहीं लगने देना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने इस मामले में कड़ा कदम उठाया.

Exit mobile version