जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में लश्कर के पांच आतंकी ढेर, घुसपैठ के दौरान हुई मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस और सेना को सूचना मिली थी कि माछिल सेक्टर में आतंकवादियों का एक समूह घुसपैठ करने वाला है, इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन शुरू किया.

आतंकवादियों ने जब घुसपैठ की कोशिश की तो उनका सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया. इसमें पहले 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया और बाद में 3 और आतंकी मारे गए. माछिल के इस ऑपरेशन में कुल 5 आतंकी मारे गए हैं. इनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है. एनकाउंटर के बाद मौके से भारी मात्रा में गोलाबारूद और हथियार मिले हैं.

इससे पहले श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा 26 अक्टूबर को चलाये गये एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में एनओसी पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया,’ पोस्ट में कहा गया कि अभियान जारी है. इसके बाद कुपवाड़ा पुलिस ने कहा कि एक विशेष सूचना के आधार पर माछिल सेक्टर में अब तक कुल पांच आतंकी मारे जा चुके हैं. यह मुठभेड़ एक विशेष सूचना के बाद शुरू हुई थी. इसमें पहले दो आतंकी मारे गए थे, वहीं तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि एडीजीपी कश्मीर ने कुछ देर बाद की.

इससे पहले श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा 26 अक्टूबर को चलाये गये एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में एनओसी पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया,’

पोस्ट में कहा गया कि अभियान जारी है. इसके बाद कुपवाड़ा पुलिस ने कहा कि एक विशेष सूचना के आधार पर माछिल सेक्टर में अब तक कुल पांच आतंकी मारे जा चुके हैं. यह मुठभेड़ एक विशेष सूचना के बाद शुरू हुई थी. इसमें पहले दो आतंकी मारे गए थे, वहीं तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि एडीजीपी कश्मीर ने कुछ देर बाद की.

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

आंध्र सचिवालय में भीषण आग, पवन कल्याण के कार्यालय वाले ब्लॉक में मचा हड़कंप

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अमरावती स्थित सचिवालय में उस...

Topics

More

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles