तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में 5 यात्री घायल हो गए. यह घटना बुधवार सुबह करीब 9:15 बजे हुई.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि नामपल्ली रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है, जहां रेलवे ट्रैक खत्म होती हैं. यहां पर ट्रेन को रूकना था, लेकिन गाड़ी आगे निकल गई. इससे ट्रेन की 3 कोच पटरी से उतर गए.
ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उनका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है.