हिमाचल प्रदेश: मंडी जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सूमो-चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत

मंडी| हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक और बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर मंडी जिले के करसोग के अलसिंडी में एक टाटा सूमो हादसे का शिकार हुई है. हादसे में चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई है. छह अन्य सवार घायल हैं.

जानकारी के अनुसार, मंडी और शिमला मार्ग पर यह हादसा पेश आया है. शुक्रवार साढ़े 11 बजे के करीब यह दुर्घटना हुई है. बताया जा रहा है कि महिला मंडल की सदस्य सूमों में सवार होकर जा रही थी. इस दौरान अलसिंडी में एक मोड़ से गाड़ी नीचे खाई में होते हुए नाले में पहुंच गई.

हादसे में चार महिलाओं और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोगों को सुन्नी अस्पताल भेजे गया है. सुन्नी मंडी के ब़ॉर्डर पर स्थित है और यह इलाका शिमला में आता है. सुन्नी से करीब 15 किमी दूर यह हादसा हुआ है. फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

गौरतलब है कि मंडी जिले में 72 घंटे में यह दूसरा बड़ा हादसा हुआ है. इससे पहले करवाचौथ के दिन बुधवार को मंडी के कोटली के पास बड़ा हादसा हुआ था. यहां पर शादी से लौट रहे लोगों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि तीन दिन में हिमाचल में 12 लोगों की हादसों में मौत हुई है. बिलासपुर में भी करवाचौथ पर दो लोगों की मौत कार हादसे में हुई थी.

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

Topics

More

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

    ​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

    भारत के लिए अमेरिकी टैरिफ में राहत, शुल्क 27% से घटाकर 26% किया गया

    ​अमेरिकी प्रशासन ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए...

    Related Articles