बिहार: समस्तीपुर कोर्ट परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा, दो कैदियों को मारी गोली

समस्तीपुर| शनिवार (26 अगस्त) को गोलियों की तड़तड़ाहट से समस्तीपुर कोर्ट परिसर गूंज उठा. बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो कैदियों को गोली मार दी. विचाराधीन कैदी प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था.

इसी दौरान गोली मार दी गई. गोली चलने के बाद अफरातफरी मच गई. दोनों कैदियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं गोली चलाने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए. समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर की पूरी घटना है.

अपराधी के द्वारा चलाई गई गोली प्रभात तिवारी के बाएं हाथ में लगी, वही प्रभात कुमार चौधरी के जांघ में एक गोली लगी है. घटना के बाद स्थानीय अधिवक्ता, लोगों एवं पुलिस कर्मियों के सहयोग से इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में लाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कम्प मच गया. खुद पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी न्यायालय परिसर में पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. जख्मी दोनों कैदियों का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.

समस्तीपुर न्यायालय परिसर में अपराधियों के द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग के बाद एक बार फिर न्यायालय की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है, जबकि न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन के द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति है. बावजूद इसके हथियार के साथ अपराधी अंदर प्रवेश गए और अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.





मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles