विशाखापट्टनम: रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस में आग लगने की खबर, चार बोगिया जलकर खाक

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि कोरबा एक्सप्रेस की चार बोगियों में रविवार सुबह आ लग गई. जानकारी के मुताबिक हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हुआ. जहां कोरबा एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंचकर खड़ी हुई थी.

नकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 18517 कोरबा एक्सप्रेस विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई थी. इसी दौरान ट्रेन में भीषण आग लग गई. जिसमें ट्रेन के तीन एसी कोच जलकर खाक हो गए. हालांकि गनीमत ये रही कि आग लगने की इस घटना में किसी की जान नहीं गई. लेकिन ट्रेन में आग लगने से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.

बता दें कि ट्रेन नंबर 18517 कोरबा एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के कोरबा से तिरुमाला जा रही है. बीच में विशाखापट्टनम में ट्रेन का स्टॉप था. ट्रेन विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के निर्धारित चार नंबर प्लेटफॉर्म पर आकर खड़ी थी. तभी ट्रेन में अचानक से आग लग गई. आग लगते ही रेलवे में हड़कंप मच गया. उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने ट्रेन में लगी आग को बुझाना शुरू किया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कोरबा एक्सप्रेस की तीन एसी बोगियां जलकर खाक हो गईं.

रेलवे अधिकारियों ने शुरुआती जांच में पाया कि ये हादसा B7 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ. जिसके चलते B7 बोगी पूरी तरह जलकर खाक हो गई. वहीं B6 और M1 बोगियां आंशिक रूप से जल गईं. राहत की बात ये है कि हादसे के वक्त ट्रेन में कोई यात्री नहीं था, जिससे किसी को कोई चोट नहीं पहुंची. जिससे रेलवे का बड़ा हादसा टल गया.

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर पुलिस ने TeH सदस्यों से जुड़े UAPA मामले में की छापेमारी

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने आतंकवाद...

विज्ञापन

Topics

    More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles