ताजा हलचल

मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग, दो बोगियों से निकलने लगा धुंआ, टल गया बड़ा हादसा

0

बेंगलुरु के क्रांतिवीरा सांगोली रायन्ना (KSR) रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई. घटना आज सुबह करीब साढ़े सात बजे की है. ट्रेन के दो डिब्बों से धुआं निकलने लगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के 2 घंटे बाद आग लगी. अच्छी बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक क्रांतिवीरा सांगोली रायन्ना बेंगलुरु स्टेशन पर अग्निशमन अभियान चलाने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. दक्षिण-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के स्टेशन पर आने के 2 घंटे बाद उसकी दो बोगियों से धुआं निकलता देखा गया. उन्होंने बताया कि ट्रेन की सारी बोगियां खाली थीं, उनमें कोई यात्री मौजूद नहीं था.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 11301 उद्यान एक्सप्रेस शनिवार (19 अगस्त) की सुबह 5.45 बजे बेंगलुरु के क्रांतिवीरा सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. करीब 7.10 बजकर ट्रेन के कोच बी-1 और बी-2 से धुआं उठता दिखाई दिया. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.

न्यूज एजेंसी ANI ने दक्षिण-पश्चिम रेलवे के हवाले से कहा ‘क्रांतिवीरा संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई. यह घटना यात्रियों के ट्रेन से उतरने के दो घंटे बाद हुई. कोई हताहत या घायल नहीं. दमकल और विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का आकलन कर रहे हैं.’

मालूम हो कि आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही उसे तुरंत बुझा दिया गया और विशेषज्ञों की एक टीम इसके पीछे के सटीक कारण का पता लगाने के लिए स्थिति का आकलन कर रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version