अंतरिम बजट को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, संसद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आज यानी 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज आखिरी बजट पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं, जहां उन्होंने बजट टीम से मुलाकात की. इसके बाद निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गईं.

राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री का काफिला संसद भवन पहुंचा. निर्मला सीतारमण का यह छठा बजट है. प्रधानमंत्री ने बुधवार को ऐलान कर दिया था कि यह अंतरिम बजट है. नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी. आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से इस अंतरिम बजट को भी काफी अहम माना जा रहा है. भले ही यह अंतरिम बजट है, मगर आम लोगों को इससे काफी उम्मीदें हैं.

माना जा रहा है कि सरकार टैक्सपेयर्स, किसानों और गरीबों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है. इतना ही नहीं, आयुष्मान भारत योजना की राशि को लेकर भी बड़े ऐलान संभव हैं. तो चलिए जानते हैं बजट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.

गौरतलब है कि साल 2019 के अंतरिम बजट में भी मोदी सरकार ने टैक्स पेयर को छूट देने के अलावा कई बड़ी घोषणाएं की थी, जिसमें किसानों से जुड़े कई स्कीम शामिल थे. इसके तहत सरकार ने पीएम किसान स्कीम का ऐलान कर किसानों को हर साल 6 हजार की मदद का ऐलान किया था, तो दूसरी तरफ किसान क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट सब्वेंशन का भी फायदा दिया था. ऐसे में इस बार भी अंतरिम बजट में वोटर्स को लुभाने के लिए सरकार शायद ही कोई कसर छोड़ेगी.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी है. इस दौरान निर्मला सीतारमण समेत सभी मंत्री मौजूद हैं. कैबिनेट से अंतरिम बजट को कुछ देर में मंजूरी मिलेगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी.

मुख्य समाचार

पांच राज्यों में पहुंचा चीन का एचएमपीवी वायरस, अब तक सामने आए कुल 7 मामले

चीन में फैला ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी HMPV वायरस...

Topics

More

    Related Articles