आम बजट 2025: 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा

बजट वाला लाल पिटारा खुल गया. संसद में आज देश का आम बजट पेश हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठवीं बार लोकसभा में आम बजट पेश कर रही हैं. निर्मला सीतारमण अपनी सीट पर बजट की एक-एक बात बता रही हैं. इससे पहले बजट 2025 को राष्ट्रपति और कैबिनेट की मंजूरी मिली. निर्मला सीतारमण क्रीम रंग की साड़ी पहनी नजर आईं. आम बजट 2025 पर गरीब, महिला से लेकर किसान तक की नजर है. सैलरीड क्लास भी इनकम टैक्स को लेकर उम्मीद लगाकर बैठा है. सबको उम्मीद है कि वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव लाने वाले ऐलान कर सकती हैं. यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पहला पूर्ण बजट है. एनडीए सरकार के कार्यकाल में निर्मला सीतारमण अब तक पांच पूर्ण और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. इस तरह से यूनियन बजट 2025 वित्त मंत्री सीतारमण का संसद में आठवां बजट भाषण होगा. सैलरीड क्लास से लेकर गरीब-किसान तक सरकार से राहत की उम्मीद लगाकर बैठा है. क्या इनकम टैक्स में छूट मिलेगी, क्या रोजगार पर कोई ऐलान होगा, क्या महंगाई कम करने को कोई राहत पैकेज की घोषणा होगी?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने पीएम धनधान्य कृषि योजना का ऐलान किया है. इससे 100 जिलों में लो प्रोडक्टिविटी पर फोकस कर के इसमें सुधार किया जाएगा. भंडारण को बढ़ाना और सिंचाई सुवुिधा को बढाना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा.

टैक्सपेयर्स को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. अब 12 लाख रुपए की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की समय सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल की गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान.

बजट में इनकम टैक्स पर बहुत बड़ा ऐलान हुआ है. मिडिल क्लास को सरकार ने बड़ी सौगात दी है. अब 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसका मतलब है कि एक लाख तक की कमाई पर अब टैक्स नहीं लगेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह ऐलान किया.

पटना आईआईटी को केंद्र की सौगात
निर्मला सीतारमण भाषण लाइव: पटना आईआईटी के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पटना आईआईटी में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही हॉस्टल भी बढ़ेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि IIT में क्षमता का विस्तार किया जाएगा. 2016 के बाद शुरू हुई IIT में ताकि हजारों ज्यादा छात्रों को सुविधा दी जाएगी. पटना IIT में अवसंरचना का विस्तार किया जाएगा.

लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके सरकार मदद मुहैया कराएगी. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम शुरू की जाएगी. इसका मकसद डिजिटल माध्यम से छात्रो को अपनी भाषा में किताबों को समझने में मदद करना है.

MSME के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. 5 लाख महिलाओं, अनूसूचित जाति की महिलाओं के लिए योजना शुरू की जाएगी. उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे.

MSME के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बड़ा ऐलान किया. MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन देने के लिए कार्ड जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि MSME को अधिक व्यापक बनाने के लिए उनकी सहायता करने के लिए वर्गीकरण के साथ सीमा को दोगुना तक बढ़ाया जाएगा. इससे रोजगार सृजन होगा। लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ बढ़ेगा.

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मखाना उगाने वाले किसानों को फायदा होगा. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान किया. किसान क्रेडिट कार्ड से अधिक ऋण मिलेगा. किसान क्रेडिट कार्ड से लोन 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी जाएगी. वहीं, -वित्त मंत्री ने कहा कि असम में यूरिया संयंत्र की स्थापना होगी. सरकार ने यूरिया की आपूर्ति बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में संयंत्र स्थापित किया जाएगा.

पीएम धनधान्य कृषि योजना का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने पीएम धनधान्य कृषि योजना का ऐलान किया है. इससे 100 जिलों में लो प्रोडक्टिविटी पर फोकस कर के इसमें सुधार किया जाएगा. भंडारण को बढ़ाना और सिंचाई सुवुिधा को बढाना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा.

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने क्या-क्या कहा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट समावेशी किसान के लिए है. इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा. हमें देश को विकसित भारत बनाने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. हमारा फोकस एजुकेशन और हेल्थ पर भी है. बजट में निर्यात पर भी जोर है. कृषि हमारा फर्स्ट इंजन है.

बजट भाषण के शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट समावेशी किसान के लिए है. इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा. हमें देश को विकसित भारत बनाने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. हमारा फोकस एजुकेशन और हेल्थ पर भी है. बजट में निर्यात पर भी जोर है. कृषि हमारा फर्स्ट इंजन है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया. अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प का बजट है. हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. गरीब, युवा, किसान और महिला का यह बजट है. इस बजट से भारत की इकनॉमी को रफ्तार मिलेगा. मेक इन इंडिया को बूस्ट मिलेगा. 6 सेक्टर में तेजी से विकास होगा.

11 बजते ही देश के बजट वाला लाल पिटारा खुल गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के सामने आम बजट 2025 पेश किया. इस दौरान सदन में हंगामा भी दिखा. लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी) देश का बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण का ये आठवां बजट होगा. जिससे हर वर्ग को कुछ खास उम्मीद है. इस आम बजट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट, जबकि वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का ये 8वां बजट होगा.

इस बार के आम बजट में लोगों को महंगाई से राहत देने और टैक्स में छूट समेत कई बड़े एलान होने की उम्मीद है. इस बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद मिडिल क्लास को है जिसे टैक्स में छूट की उम्मीद है.

वित्त मंत्री अपना आठवां और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करने के लिए संसद पहुंच गई हैं. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. उसके बाद वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना आठवां बजट पेश करेंगी. जिसके लिए वित्त मंत्री पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं और उसके बाद वह वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचीं. जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

मुख्य समाचार

आम बजट 2025: 12 लाख तक आयकर में छूट…, एक क्लिक में जानें बजट की बड़ी बातें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी...

पढ़ें वित्त मंत्री के बजट भाषण की खास बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार मखाना बोर्ड का...

Ind Vs Eng: टीम इंडिया ने जीता चौथा टी20, ली 3-1 की अजेय बढ़त

शुक्रवार को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में...

राशिफल 01-02-2025: फरवरी माह के पहले दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष-:आज का दिन आपके लिए विशेष रहेगा. आप अपने...

Topics

More

    आम बजट 2025: 12 लाख तक आयकर में छूट…, एक क्लिक में जानें बजट की बड़ी बातें

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी...

    पढ़ें वित्त मंत्री के बजट भाषण की खास बातें

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार मखाना बोर्ड का...

    Ind Vs Eng: टीम इंडिया ने जीता चौथा टी20, ली 3-1 की अजेय बढ़त

    शुक्रवार को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में...

    Related Articles