ताजा हलचल

शंभू बॉर्डर पर कई किसान हिरासत में, अंबाला में इंटरनेट बंद

Advertisement

पंजाब के किसान दिल्ली आने पर आमादा हैं. इस बीच किसानों का एक जत्था शंभू बॉर्डर पर पहुंच गया है. जहां पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, अंबाला के ज्यादातर इलाकों डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

Exit mobile version