दिल्ली में बढ़ सकती है अमूल और मदर डेयरी की मुश्किलें, होने जा रही कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की एंट्री

दिल्ली में अमूल और मदर डेयरी जैसे बड़े डेयरी ब्रांड के लिए इस बार मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, क्योंकि नंदिनी ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का डिस्ट्रीब्यूशन करने वाला कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) विस्तार करने जा रहा है. केएमएफ के प्रबंध निदेशक एमके जगदीश के अनुसार यह फेडरेशन दूध और दही जैसे ताजा डेयरी उत्पादों के साथ दिल्ली तक अपनी पहुंच का विस्तार करने की तैयारी में है.

एमके जगदीश ने बताया है कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया 21 नवंबर को दिल्ली में नंदिनी दूध और दही उत्पाद लॉन्च करेंगे. इसके अलावा 26 नवंबर को बेंगलुरु में इडली और डोसा बैटर की भी पेशकश की जाएगी.

दरअसल, दिल्ली के डेयरी बाजार पर फिलहाल मदर डेयरी, अमूल, मधुसूदन और नमस्ते इंडिया जैसे ब्रांडों का दबदबा है. वहीं कर्नाटक मिल्क फेडरेशन अपने उत्पाद की बिक्री कर्नाटक, महाराष्ट्र (मुंबई, नागपुर, पुणे और सोलापुर), गोवा, हैदराबाद, चेन्नई और केरल में करता है. अगर दिल्ली में इसकी एंट्री होती है तो फेडरेशन उत्तर भारतीय बाजार में प्रवेश करता है तो यहां नंदिनी ब्रांड गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के अमूल जैसे बड़े ब्रांड के साथ प्रतिस्पर्धा खड़ी हो जाएगी.

ये है पूरा प्लान-:
बता दें कि हाल ही में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने मांड्या मिल्क यूनियन से दिल्ली तक इंसुलेटेड रोड टैंकरों के माध्यम से दूध के ट्रांसपोर्ट के लिए एक टेंडर जारी किया है. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने एक योजना बनाई है जिसके तहत मांड्या से दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों सहित आसपास के क्षेत्रों में दूध पहुंचाने के लिए 2,190 टैंकरों का उपयोग किया जाएगा. मनीकंट्रोल से फेडरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट किए जाने वाले दूध की दैनिक अनुमानित मात्रा लगभग 1,00,000 किलोग्राम है. ऐसे में 33 केएल टैंकरों के साथ प्रतिदिन तीन टैंकरों की जरूरत रहेगी.

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन कर्नाटक के 22,000 गांवों में 15 यूनियनों, 24 लाख दूध उत्पादकों और 14,000 सहकारी समितियों के विशाल नेटवर्क से जुड़ा है. यह प्रतिदिन 8.4 मिलियन लीटर दूध प्रोसिडिंग करता है और 65 से अधिक उत्पाद पेश करता है. फेडरेशन किसानों को प्रतिदिन 17 करोड़ रुपये वितरित करता है और 2021-22 में लगभग 19,800 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. केएमएफ सशस्त्र बलों को भी आपूर्ति करता है. यह फेडरेशन मध्य पूर्व, सिंगापुर, भूटान, म्यांमार और अमेरिका जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दूध का निर्यात करता है.

मुख्य समाचार

आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे, सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा इलाज

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण...

चीन ने डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी को किया खारिज, कहा- ‘कभी स्वीकार नहीं करेंगे’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर...

विज्ञापन

Topics

More

    आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे, सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा इलाज

    आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण...

    Related Articles