दिल्ली: बिजवासन इलाके में ईडी टीम पर हमला, एक अधिकारी घायल-जांच में जुटी पुलिस

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

गुरुवार को दिल्ली के बिजवासन इलाके में प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) की टीम पर हमला हुआ है. दरअसल, ये टीम बिजवासन इलाके में साइबर फ्रॉड से जुड़े एक मामले की जांच करने गई थी. जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान आरोपियों ने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया. जिसमें ईडी का एक अधिकारी घायल हो गया है. हालाँकि, कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. ईडी पर हुए इस हमले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब एक टीम बिजवासन इलाके में पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले की जांच करने पहुंची थी. जांच के दौरान, टीम पर आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया.

दरअसल, पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले में ईडी की टीम ने अशोक शर्मा और उनके भाई के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी दौरान अशोक शर्मा और उनके भाई ने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया. इस हमले को लेकर ईडी ने एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर में कहा गया है कि उनके अधिकारियों पर उस वक्त हमला किया गया जब वे छापेमारी कर रहे थे.

जानिए क्या है पूरा मामला-
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह ईडी की टीम पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले की जांच के लिए दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची. यहां ईडी की टीम पर आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया. इस हमले में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, हमले के दौरान एक आरोपी भाग निकला. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. स्थिति को संभालने के लिए स्थानीय पुलिस पहुंच गई है. अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपाय किए गए. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article