दिल्ली-लखनऊ और मुंबई स्थित सपा विधायक के 10 ठिकानों पर प्रवर्तन पर ईडी की छापेमारी

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दिल्ली-लखनऊ और मुंबई स्थित 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी की खबर है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने सपा नेता के ठिकानों पर 700 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को छापेमारी की. ईडी के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विनय शंकर तिवारी सरकारी ठेके लेने वाली कंपनी गंगोत्री एंटरप्राइजेज के प्रमोटर हैं.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार को गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से पूर्व विधायक और सपा नेता विनय शंकर तिवारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने लखनऊ, गोरखपुर, मुंबईं और दिल्ली में ताबड़तोड़ छापेमारी की. उनपर करोड़ों रुपये के बैंक लोन घोटाले का आरोप लगा है. ईडी की टीम ने सोमवार को गंगोत्री इंटरप्राइजेज के दफ्तरों में भी छापेमारी की.

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में सामना आया है कि मैसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने प्रमोटरों के साथ-साथ निदेशकों और गारंटरों के साथ मिलकर बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले सात बैंकों के कंसोर्टियम से एक हजार एक सौ 29.44 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाओं का लाभ लिया था. बाद में इस रकम को अन्य कंपनियों में डायवर्ट कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने बैंक के पैसे को वापस नहीं लौटाया. इसके चलते बैंकों के कंसोर्टियम को करीब 754.24 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles