ताजा हलचल

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ईडी का सनसनीखेज खुलासा, कैश क्वीन’ अर्पिता मुखर्जी को जेल में जान खतरा

0
अर्पिता मुखर्जी

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला में फंसी अर्पिता मुखर्जी पर बड़ा खुलासा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने अर्पिता मुखर्जी की जान को खतरा बताया है. ईडी ने कहा है कि अर्पिता मुखर्जी पर जानलेवा हमला हो सकता है.

ईडी ने अपील की है कि जिस जेल में अर्पिता को रखा गया है वहां पर उसके खाने-पीने की जांच हो. साथ ही बताया है कि अर्पिता को 4 से ज्यादा कैदियों के साथ न रखा जाए. आपको बता दें कि कल कोर्ट ने पार्थ और अर्पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. 19 अगस्त तक दोनों न्यायिक हिरासत में हैं.

ईडी ने पीएमएलए कोर्ट को जानकारी दी है कि इस समय अर्पिता सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में उन्हें जो भी खाना दिया जाए, उसे पहले चखना जरूरी है. उधर पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी की वकील ने भी शुक्रवार को दावा किया उनके मुवक्किल यानी अर्पिता की जान को खतरा है. वकील ने अर्पिता के लिए एक डिवीजन 1 कैदी श्रेणी की मांग की और उसके भोजन और पानी की पहले जांच की बात कही.

अब सवाल है कि आखिर कौन है जो अर्पिता को मार सकता है? लाजमी है ये वही लोग होंगे जिनकी जान शिक्षक भर्ती घोटाले में अर्पिता के बयान पर अटकी है. बता दें कि कोर्ट ने पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं शिक्षक भर्ती घोटाला के आरोप में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को ईडी की रिमांड के बाद अब 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 18 अगस्त को होनी है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version