भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर क्या बोले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर! जानिए

शुक्रवार (13 दिसंबर, 2024) को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने लोकसभा में कहा कि भारत दूसरे पड़ोसी मुल्कों की तरह पाकिस्तान के साथ भी अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन हमें आतंकवाद मुक्त पड़ोसी चाहिए. पाकिस्तान और भारत के तनावपूर्ण रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जयशंकर ने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर भारत का रुख एकदम साफ है और पाकिस्तान के सामने भी बार-बार ये बात रखी गई है. ये पाकिस्तानियों को दिखाना है कि वे अपने पुराने व्यवहार को बदल रहे हैं या नहीं अगर वे नहीं बदलते हैं तो इसका असर द्विपक्षीय रिश्तों पर पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद नवीन जिंदल ने उनसे लोकसभा में पूछा था कि सरकार भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए क्या कर रही है.

नवीन जिंदल के सवालों पर जयशंकर ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सुधारने की बात करें तो बाकी पड़ोसियों की तरह हम पाक के साथ भी अच्छे रिश्ते चाहते हैं, लेकिन दूसरे पड़ोसियों की तरह हम पाकिस्तान से भी ऐसे ही चाहते हैं कि आतंकवाद न हो. हमने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान अतीत में जो रवैया अपनाता आया है, वो उसको बदलना होगा और वो ऐसा नहीं करता है तो जाहिर सी बात है इसका असर रिश्तों पर पड़ेगा. तो इस मामले में बॉल पाकिस्तान के पाले में है और जो भी करना है वो उसको पता है.’

उन्होंने कहा कि भारत ने बार-बार पाकिस्तान के सामने क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का मुद्दा उठाया और जोर देकर कहा कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते हैं. जयशंकर ने व्यापारिक रिश्ते खराब होने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि साल 2019 में उनकी सरकार ने ऐसे फैसले लिए जिनकी वजह से व्यवधान पैदा हुआ. ये ऐसा मामला है जिस पर उन्होंने शुरुआत की.

मुख्य समाचार

आज पीएम मोदी देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख संपत्ति कार्ड का करेंगे वितरिण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपत्ति...

राशिफल 18-01-2025: आज मेष सहित इन राशियों को होगा धनलाभ, जानिए अन्य का हाल

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए बाकी दिनों से...

Topics

More

    रूस यूक्रेन युद्ध में 12 भारतीय नागरिको की मौत,16 लापता

    रूस-यूक्रेन जंग में केरल के त्रिशूर के नागरिक बिनिल...

    Related Articles