जब राहुल गांधी बोले ‘आटा 22 रुपए लीटर’, लोगों ने ले लिए मजे-देखे वीडियो

कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन आज दिल्ली के रामलीला मैदान में किया, इस दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी की जुबान फिसल गई और वो बोल गए-‘आटा 22 रुपए लीटर’…हालांकि तुरंत ही उन्होंने अपनी गलती सुधार ली, लेकिन तब तक लोगों को मौका मिल गया और मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया, उनके संबोधन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह “पहले आटा 22 रुपए लीटर था, जबकि अब 40 रुपए लीटर है’ बोलते हुए नजर आ रहे हैं, उनके पूरे संबोधन के एक छोटे हिस्से को वीडियो के जरिए शेयर किया जा रहा है और बीजेपी वाले खासतौर पर इसे लेकर राहुल पर हमलावर हैं.

गौर हो कि संडे को दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी ने कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में केंद्र सरकार पर निशाना साधा इस स्पीच में उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान जरूरी सामान की कीमतों को लेकर वर्तमान सरकार के समय से तुलना की इसी दौरान उनकी जुबान फिसली.

राहुल गांधी ने कहा कि देश की हालत आपको दिख रही है, देश में क्या हो रहा आप से छुपा नहीं है, जब से बीजेपी की सरकार आई है नफरत और क्रोध बढ़ता ही जा रहा है. राहुल ने कहा कि नफरत किसको होती है, जिसको डर होता है, उसी के दिल में नफरत होती है. जो डरता नहीं है उसके दिल में नफरत नहीं होती है.

राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते कहा कि ये दोनों देश में जानबूझकर नफरत एवं डर का माहौल पैदा कर रहे हैं.राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर लोगों में भय पैदा करते हैं. साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से नफरत और बंटवारा बढ़ा है.


मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles