राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दावा किया है कि मोबाइल कंपनी ओप्पो इंडिया ने 4389 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की. बता दें कि ओप्पो चीन की मोबाइल कंपनी है. इस साल मई में ओपो के कई ऑफिस पर ईडी ने छापेमारी की थी.
अप्रैल के महीने में मोबाइल फोन खुदरा विक्रेताओं के एक संगठन ने चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता ओप्पो पर ऑनलाइन मंचों पर ही अपने ‘उत्पाद को सीमित करके अनुचित व्यापार व्यवहार’ में लिप्त रहने का आरोप लगाया था.
संगठन ने आरोप लगाया था कि ये कंपनी ऑफलाइन दुकानों के लिए ‘उचित वितरण समर्थन की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान नहीं कर’ रही है.