इस समय यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एसडीएम रैंक की महिला अधिकारी ज्योति मौर्य प्रकरण में उनके तथाकथित प्रेमी सह होमगार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे पर गाज गिरती दिख रही है. होमगार्ड के डीजी की तरफ से मनीष को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए डीजी होमगार्ड विजय कुमार ने बताया कि मनीष दुबे के खिलाफ आलोक नाम के युवक को धमकी देने के साक्ष्य मिले थे जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है.
ज्योति मौर्य केस पर विजय कुमार मौर्य, डीजी होमगार्ड, लखनऊ ने बताया कि प्रयागराज के डीआईजी होमगार्ड ने जांच के बाद भौतिक साक्ष्य एकत्र किए और उसके आधार पर हमने मनीष दुबे को निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि कुछ प्रकरण ऐसे थे जिसमें होमगार्ड विभाग नहीं कर सकता था. उन्होंने बताया कि किसी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई गंभीर आरोपों पर ही होती है.
मालूम हो कि ज्योति मौर्य प्रकरण में होमगार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे के नाम सामने आया था. इस केस में एक चैट वायरल हो रहा था जो कि ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा था. मनीष दुबे का एक बयान भी सामने आया था जिसमें वो कह रहे थे कि ज्योति के पति आलोक को क्या ये भी पता है कि कमीशन की परीक्षा में कितने पेपर होते हैं. मनीष दुबे भी शादीशुदा हैं और इस प्रकरण में उनके भी परिवार और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं.