ताजा हलचल

रामलला के ललाट पर 500 साल बाद ‘सूर्य तिलक’, भक्तों ने किए दिव्य दर्शन

0

देशभर में आज धूमधाम से रामनवी का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार रामनवमी के मौके पर अयोध्या में खास आयोजन किया जा रहा है. 500 साल बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम का सूर्य तिलक किया गया. भगवान राम के सूर्याभिषेक के बाद लोगों ने दिव्य दर्शन किए. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है.

अयोध्या में रामनवमी की अद्भुत और विह्गम छटा दिखने को मिल रही है. इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना हुई. इस मौके पर राम मंदिर को फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है. राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए गए हैं. यहां पर रात 11 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे. यहां पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया. दोपहर 12.16 बजे रामलला का सूर्यतिलक के भव्य दर्शन हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के सूर्याभिषेक के मौके पर जय श्रीराम के नारे लगाए. उन्होंने दुनियाभर के रामभक्तों से ये आग्रह किया था कि वे इस अद्भुत क्षण के साक्षी बने हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दिव्य-भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है. इसमें प्रभु श्रीराम के सूर्य तिलक का अलौकिक अवरस भी सामने आया है. विश्वभर के राम भक्तों से मेरा आग्रह है कि वे इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें.

Exit mobile version