ताजा हलचल

आज शाम 7 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे को मिलेगी डिप्टी CM की कुर्सी

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस आज शाम 7 बजे ही महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि वे कल शपथ लेंगे.

उनके साथ ही एकनाथ शिंदे सूबे के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं. इस बीच देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने इस मुलाकात में राज्य में सरकार गठन का दावा पेश किया. भाजपा के पास कुल 106 विधायक हैं, जबकि एकनाथ शिंदे ने भी शिवसेना के बागियों और निर्दलीय विधायकों समेत कुल 49 सदस्यों के समर्थन का दावा किया है.

Exit mobile version