महाराष्ट्र: शिंदे नहीं… फडणवीस भी बन सकते हैं सीएम, आज हो सकता है ऐलान

महाराष्ट्र में चुनाव के बाद अब सरकार गठन की कवायद हो रही है. महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री की रेस में हैं. मगर अब खबर है कि देवेंद्र फडणवीस ने यह बाजी जीत ली है.

आपको बता दें कि बीजेपी ने अकेले 132 सीटों पर जीत दर्ज की और इस तरह से महायुति ने 288 में से 235 सीटों पर कब्जा किया है.

आपको बता दें कि पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए बीजेपी के पास 139 सीटों का होना जरूरी है. बीजेपी के पास अपनी 132 सीटे हैं. यदि 5 नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक बीजेपी को समर्थन करते हैं तो उन्हें सरकार बनाने में ज्यादा परेसानी नहीं होगी. इन सबके महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को अपना समर्थन दिया है. इसलिए बताया जा रहा है कि बिना किसी संशय के देवेन्द्र के फडनवीस के नाम पर ही मुख्यमंत्री के मुहर लगना तय है. सिर्फ आधिकारिक रूप से घोषणा होना बाकी है. सहयोगी पार्टी एनसीपी ने भी बीजेपी को सपोर्ट दे दिया है. इससे लगता है कि शिंदे का मुख्यमंत्री बनना मुश्किल है. हां अब उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

महायुति में अब करीब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए. मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति में रविवार को बैठकों का दौर जारी रहा. मगर आज इस पर फैसला होने की पूरी उम्मीद है. दिल्ली में इसे लेकर एक बड़ी बैठक होने वाली है. देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की अमित शाह से मुलाकात होगी. इस बैठक पर सबकी नजर है.

महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, अब इस पर लगभग सस्पेंस खत्म होता दिख रहा है. सूत्रों की मानें तो महायुति से सीएम का नाम लगभग तय हो चुका है. देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन सकते हैं. आज शाम तक आधिकारिक ऐलान हो सकता है. इस तरह से शिंदा का फिर से सीएम वाला सपना टूट सकता है.

मुख्य समाचार

राशिफल 01-01-2025: नए साल के पहले दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- व्यावसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी. कोर्ट कचहरी में विजय...

Topics

More

    राशिफल 01-01-2025: नए साल के पहले दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- व्यावसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी. कोर्ट कचहरी में विजय...

    Related Articles