ताजा हलचल

महाराष्ट्र: विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे

0

महाराष्ट्र के मंत्रालय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूद गए हैं. झिरवल छत से कूदे और सुरक्षा वाली जाली पर अटक गए. हालांकि, पुलिस ने उन्हें अब सुरक्षा नेट सकुशल निकाल लिया है. बता दें, झिरवल अजित पवार वाली एनसीपी के विधायक हैं.

जानकारी के अनुसार, आदिवासी समाज के विधायक आज मंत्रालय में आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान विधायक मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर चढ़ गए. वे वहां पर विरोध करने लगे. इसी दौरान वे गिर गए और सुरक्षा के लिए लगी जाली में अटक गए.

बता दें, झिरवल धनगर समुदाय के आदिवासी दर्जा दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. धनगर समुदाय को आरक्षण का लाभ न मिले, इसके लिए झिरवल कड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं. झिरवल की मांग है कि धनगर समाज को आदिवासी कोटे में आरक्षण न मिले और न ही पेसा कानून के तहत नौकरी.

Exit mobile version