दिल्ली: किसान मार्च से पहले यातायात चेतावनी जारी, कई बॉर्डरों पर ट्रैफिक जाम

किसानों ने एमएसपी को लेकर आंदोलन के दौरान दिल्ली कूच का ऐलान किया, जिसके बाद राजधानी दिल्ली के सभी बॉर्डर छावनी में हो गए हैं। सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर सील लगा दी गई है, और वहां किसी भी वाहन को बिना जांच के सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर सड़क को बंद कर दिया गया है। किसानों के “चलो दिल्ली” मार्च के दौरान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

13 फरवरी को सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह से बंद किया जाएगा। दिल्ली में प्रवेश के लिए केवल वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर 16 कंपनियों की तैनाती की जा रही है, जिसमें करीब 3000 से अधिक जवान शामिल होंगे। टिकरी बॉर्डर के भी ऐसे ही हाल हैं। इसके अलावा, मुकरबा चौक, गाजीपुर, अप्सरा, भोपरा, आनंद विहार, चिल्ला, और बदरपुर बॉर्डर पर भी बैरिकेड्स और जर्सी बैरियर तैनात किए गए हैं।

बता दें कि दिल्ली के बॉर्डरों पर सख्ती के बाद से कई सड़कों पर जाम लग गया है। यूपी गेट के गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की ओर जाने वाली नीचे की सड़क को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। 

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Related Articles