दिल्ली में इस साल मई का महीना पिछले 36 वर्षों में सबसे अधिक ठंडा, बेंगलुरु में भी आईएमडी का येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान बिहार और पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति का भी अनुमान लगाया है. दिल्ली और बेंगलुरु के लिए आने वाले दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार, कर्नाटक में 4 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है और बेंगलुरु सहित आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम एजेंसी ने यह भी कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में दिल्ली सहित भारत के उत्तरी मैदानी इलाकों में तूफान और बारिश आने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में बीते 36 साल में इस बार मई का महीना सबसे ठंडा रहा. आईएमडी ने बुधवार को बताया मई में सबसे ज्यादा बारिश होने के चलते औसत अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में मई 1987 में औसत अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्ली में मई में केवल 9 दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया और सिर्फ दो दिन शहर के कुछ हिस्सों में लू चली थी. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, 2008 में 165 मिमी, 2021 में 144.8 मिमी और 2002 में 129.3 मिमी के बाद यह इस महीने की चौथी सबसे बड़ी बारिश है. आईएमडी ने यह भी बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई बारिश के बाद इस मानसून पूर्व अवधि में कुल 184.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

आईएमडी ने 4 जून तक बेंगलुरु में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और बेंगलुरु सहित आठ जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु शहरी, चिक्कमगलुरु, हासन, कोडागु और शिवमोग्गा जिले ऐसे जिले हैं, जहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. एजेंसी ने उडुपी, बेलगावी, धारवाड़, गडग, ​​हावेरी, कलबुर्गी, रायचूर, चामराजनगर, चिक्काबल्लापुर, तुमकुरु और विजयनगर जिलों में औसत बारिश की भी भविष्यवाणी की है.

मुख्य समाचार

RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

आज पीएम मोदी देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख संपत्ति कार्ड का करेंगे वितरिण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपत्ति...

राशिफल 18-01-2025: आज मेष सहित इन राशियों को होगा धनलाभ, जानिए अन्य का हाल

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए बाकी दिनों से...

Topics

More

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    रूस यूक्रेन युद्ध में 12 भारतीय नागरिको की मौत,16 लापता

    रूस-यूक्रेन जंग में केरल के त्रिशूर के नागरिक बिनिल...

    Related Articles