10 मिनट तक हैकर्स के कब्जे में रहा दिल्ली पुलिस का एक्स अकाउंट, डीपी और बायो कर डाले चेंज

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

दिल्ली पुलिस का हैक ट्विटर(एक्स) अकाउंट अब वापस रिस्टोर हो चुका है. अकसर ऑनलाइन एक्टिव रहने का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट मंगलवार रात को हैक हो गया था. हैकरों ने पहले दिल्ली पुलिस के अकाउंट की डीपी चेंज की, फिर इसके बाद बायो डिटेल्स को भी बदल डाला था.

वहीं, दावा किया जा रहा है कि MagIC Edem नाम के ग्रुप ने एक्स अकाउंट हैक करने की जिम्मेदारी ली है. हैकर ने कवर फोटो को चेंज कर इसकी जगह मैजिक इडन (Magic Eden) का फोटो लगा दिया था. इसके साथ ही लिंक में linktr.ee/magiceden को हाइपरलिंक भी कर दिया था. इतना ही नहीं इस ग्रुप ने अनाधिकृत पोस्ट डाले, जिससे लोगों में भ्रम फैल गया. लेकिन, यूजर नेम में किसी भी तरह की छेड़छाड़ सामने नहीं आई है. हालांकि, अकाउंट अब रिस्टोर हो गया है. दिल्ली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हैकर्स की पहचान होने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस खबर लगते ही फौरन एक्शन मोड में आ गई और डिस्प्ले पिक्चर (DP) और कवर फोटो को बदल डाला. सूत्रों की मानें तो सोशल मीडिया हैंडल को लगभग 10 मिनट तक हैकर्स ने कब्जे में रखा था. हालांकि, कुछ देर बाद इसको रिस्टोर कर लिया गया. लेकिन दिल्ली पुलिस के हैंडल को हैक किए जाने की खबर सामने आने के बाद महकमे में बवाल मचा हुआ है. फिलहाल, डीपी आदि के अलावा बाकी चीजें सामान्य दिख रही हैं. जिस ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी ली है, सवाल उठ रहा है कि वाकई इसी ग्रुप का हाथ है या कोई बरगला रहा है. फिलहाल, ये सब खुद दिल्ली पुलिस ही पड़ताल के बाद पूरा खुलासा कर सकेगी.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article