ताजा हलचल

केजरीवाल की हेल्थ को लेकर उप-राज्यपाल वीके सक्सेना टेंशन, मुख्य सचिव को लिखा पत्र

0

तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है. तिहाड़ जेल अधीक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पत्र में लिखा गया है कि “एलजी ने मुख्यमंत्री द्वारा डॉक्टरों की सलाह पर निर्धारित भोजन और दवाओं का सेवन न करने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने यह भी कहा है कि इसके कारणों का उनसे पता लगाया जाए. जेल अधिकारी मुख्यमंत्री को डाइट विशेषज्ञों द्वारा बताए गए भोजन के अलावा दवा और इंसुलिन की निर्धारित खुराक का सख्ती से पालन करने की सलाह दे सकते हैं.

यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अरविंद केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस का इतिहास रहा है. इस संबंध में किसी भी अस्पष्टता से बचने के लिए ब्लड शुगर स्तर की निगरानी के सख्त प्रोटोकॉल भी स्थापित किए जा सकते हैं. इसे लेकर उपराज्यपाल के प्रधान सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में जिक्र है कि रिपोर्ट में पता चला है कि अरविंद केजरीवाल ने 6 जून से 13 जुलाई के बीच जानबूझकर दिन के तीनों पहर कम कैलरी वाली डाइट ली.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि न्यायिक हिरासत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को ‘गंभीर’ खतरा है. दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मधुमेह से पीड़ित केजरीवाल का शुगर लेवल खतरनाक रूप से कम हो गया है. आतिशी ने कहा कि ‘भाजपा ने केजरीवाल को फर्जी मामले में जेल में डालने की साजिश रची. उनके स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है. उनका वजन 8.5 किलोग्राम कम हो गया है और सोते समय उनका शुगर स्तर पांच बार 50 से नीचे चला गया. यह विशेष रूप से मधुमेह रोगी के लिए चिंताजनक स्थिति है.’

Exit mobile version