ताजा हलचल

दिल्ली सरकार ने टाला 13 नवंबर से 20 नवंबर तक होने वाला ऑड-ईवन

सांकेतिक फोटो
Advertisement


नई दिल्ली| दिल्ली में बारिश की वजह से बदले मौसम को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन नियम को लेकर नया फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि दिल्ली में अभी लागू ऑड-ईवन लागू नहीं होगा.

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 13 नवंबर से 20 नवंबर तक होने वाला ऑड-ईवन टाल दिया गया है. सरकार ने घटते प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया है.

इससे पहले दिल्ली सरकार ने बुधवार (8 नवंबर) को कहा था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऑड-ईवन योजना की प्रभावशीलता की समीक्षा किए जाने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा. शीर्ष अदालत ने मंगलवार (7 नवंबर) को वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से संबंधित इस योजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया था.

गोपाल राय ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसकी प्रभावशीलता की समीक्षा किए जाने और आदेश जारी किए जाने के बाद ही योजना को लागू करने पर निर्णय लिया जाएगा.’ उन्होंने बताया था कि मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार (10 नवंबर) को होगी.

दिल्ली में एयर क्वालिटी खराब होने के बाद इस योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी. इसके तहत कारों को ऑड-ईवन नंबर प्लेट के आधार पर वैकल्पिक दिनों में चलाने की इजाजत दी जाती है.





Exit mobile version