दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट दाखिल, जानें कौन-कौन हैं शामिल

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट को स्वीकार करते हुए, सभी सातों आरोपियों को समन भेजा है. मामले को अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी. कोर्ट ने इस दिन सभी आरोपियों को उपस्थित रहने को कहा है.

दरअसल सीबीआई ने 25 नवंबर को चार्जशीट दायर की थी. सीबीआई ने जांच हाथ में लेने के 60 दिनों के भीतर ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. इस मामले में सीबीआई ने सात लोगों को आरोपी बनाया है. हालांकि इस लिस्ट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है. सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की जांच अभी भी जारी है. उनके घर पर छापा भी मारा जा चुका है.

आरोपियों की लिस्ट में दो बिजनेसमैन, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है, एक समाचार चैनल के हेड, हैदराबाद के एक शराब व्यापारी, दिल्ली के एक शराब वितरक और आबकारी विभाग के दो अधिकारियों का नाम शामिल है. ये नाम हैं- विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण आर पिल्लई, मूथा गौतम, समीर महेंद्रू, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह.

इस घोटाले को लेकर आप और बीजेपी के बीच जंग चलती रही है. आप जहां इसे घोटाला मानने से इनकार करती रही है, वहां बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने इस नीति की आड़ में आप सरकार ने करोड़ों का घोटाला किया है. इसमें इनके मंत्री भी शामिल हैं. इस घोटाले की आंच तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी तक भी पहुंच चुकी है और उनसे भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है.

मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

महाकुंभ 2025 में बनाए जाएंगे 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी की सरकार के नाम होगा ये खिताब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    Related Articles