ताजा हलचल

बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

Advertisement

यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है. ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की ओर से दर्ज FIR पर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को बृजभूषण शरण सिंह और सेक्रेटरी विनोद तोमर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण शरण सिंह कोर्ट में पेश हुए.

जहां उन्हें कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. बता दें कि उनपर IPC की धारा 354, 354ए और 354 डी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Exit mobile version