दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख आ गई है. 20 फरवरी को 4.30 बजे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान में होगा. शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न नेता शामिल होंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम अभी तक भले ही तय न हुआ हो लेकिन शपथ की तैयारियां रामलीला मैदान में जरूर शुरू हो गई हैं. 20 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना है. इसके लिए रामलीला मैदान में तीन मंच बनाए जा रहे हैं. इसमें एक बड़ा मंच बनेगा. बड़ा मंच 40×24 का होगा. दो मंच 34×40 के होगा. लगभग 100 से 150 कुर्सियां मंच पर लगाई जाएंगी. इसके अलावा, स्टेज के सामने करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी, जो आम लोगों के बैठने के लिए होगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है. लेकिन अब तक सीएम पद का ऐलान नहीं हुआ है. सभी के मन में इस बात को लेकर सवाल है कि आखिर कब भाजपा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी. बता दें, सोमवार शाम शपथ ग्रहण और सरकार गठन को लेकर मीटिंग होगी. मीटिंग में ही विधायक दल की बैठक को लेकर भी चर्चा की जाएगी. बैठक में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के इंचार्ज तरुण चुघ और विनोद तावड़े भी मौजूद रहने वाले हैं.

भाजपा के सूत्रों का कहना है कि 15 विधायकों को प्रमुख मंत्री पद दिया जाएगा. नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. बस लिस्ट पर अंतिम मुहर लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ अन्य भाजपा नेताओं की बैठक हो सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में उप मुख्यमंत्री नहीं होगा.

27 साल बाद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. भाजपा इस वजह से समारोह को ग्रैंड लेवल पर करना चाहती है. कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह, भाजपा अध्यक्ष नड्डा सहित अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा-एनडीए शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे. उम्मीद है कि समारोह में फिल्म स्टार्स, उद्योगपति, खिलाड़ी, राजनयिक और साधु-संत भी शामिल हो सकते हैं.

मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles