दिल्ली में शुरू हुई मतगणना, दिल्ली में 27 साल बाद खिला कमल-आप की विदाई-कांग्रेस का सरेंडर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का दिन आ चुका है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और उसके कुछ देर बार रुझान भी सामने आने लगेंगे. दोपहर तक तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी कि आखिर दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी.

अभी कौन कितनी सीटों पर आगे
भाजपा-41 सीटों पर आगे
आप- 29 सीटों पर आगे
कांग्रेस- शून्य

चुनाव आयोग के मुताबिक 42 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की 70 सीटों में से भाजपा 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 27 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में भाजपा नरेला, बवाना, किराड़ी, मंगोलपुरी, रिठाला, करावल नगर, मुस्तफाबाद, सीलमपुर, शाहदरा, विश्वास नगर, घोंडा, कोंडली, कस्तूरबा नगर, शकूरबस्ती, दिल्ली कैंट, आरके पुरम, मादीपुर, राजौरी गार्डन, त्रिनगर, नजफगढ़, राजेंद्र नगर, मटियाला, छतरपुर, बिजवासन, संगम विहार, पटेल नगर, मुंडका, उत्तम नगर, गोकलपुर, पालम, नांगलोई जाट, मंगोलपुरी, लक्ष्मी नगर, शालीमार बाग विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) रोहिणी, सुल्तानपुर माजरा, नई दिल्ली तिलक नगर, ग्रेटर कैलाश, अंबेडकर नगर, देवली, बदरपुर, त्रिलोकपुरी, सीमापुरी, मटिया महल, चांदनी चौक, सदर बाजार, तिमारपुर, बल्लीमारान, बदरपुर सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल की भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है. दिल्ली में सत्ता का बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. अब तक के रुझानों की मानें तो दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. अभी दिल्ली में भाजपा बहुमत से बहुत आगे है. भारतीय जनता पार्टी 41 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है. अब तक 66 सीटों के रुझान आ चुके हैं. खुद अरविंद केजरीवाल, सोमनाथ भारती और आतिशी पीछे हैं.

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी अब बहुमत के करीब जाती दिख रही है. अभी भाजपा 32 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे है. अभी तक 53 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा को बहुमत के लिए चार सीटों की दरकार और है. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, अवध ओझा और आतिशी अपनी-अपनी सीटों से पीछे चल रही हैं.

दिल्ली चुनाव रिजल्ट के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी कमबैक करती दिख रही है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अब 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी 30 सीटों पर आगे है. हालांकि, 87 फीसदी जीत के चांस भाजपा के पक्ष में है.

दिल्ली चुनाव में 70 में से 34 सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके हैं. नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा अब भी आगे चल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल काफी पीछे हैं. भाजपा कुल 23 सीटों पर आगे है , जबकि आम आदमी पार्टी 10 सीटों पर है. कांग्रेस की अभी एक सीट पर बढ़त है. बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए. रुझानों में भाजपा जबरदस्त परफॉर्म करती दिख रही है.

दिल्ली में अभी सबसे बड़ी लीड नई दिल्ली सीट पर है. यहां से भाजपा के प्रवेश वर्मा काफी आगे चल रहे हैं. जब से वोटों की गिनती शुरु हुई है, तब से ही अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. अभी दिल्ली में भाजपा 24 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अरविंद केजरीवाल 12 सीटों पर ट्रेल कर रही है. अब तक 37 सीटों के रुझान आ चुके हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा कमाल करती दिख रही है. दिल्ली चुनाव में भाजपा अभी 20 सीटों पर आगे चलती दिख रही है. आम आदमी पार्टी अभी 10 सीटों पर ही आगे है. यानी भाजपा आम आदमी पार्टी से दोगुने सीट पर आगे चल रही है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि अभी पोस्टल बैलट की गिनती जारी है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अगर जीत पर्सेंटेज की बात करें तो यह अभी भाजपा के पक्ष में दिख रहा है. आम आदमी पार्टी के जीत के चांस 23 फीसदी हैं, जबकि भाजपा की जीत का चांस 37 फीसदी और 3 फीसदी चांस कांग्रेस का है. दिल्ली में विधानसभा की सीट 70 है और सभी सीटों पर रुझान आ रहे हैं.

दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, आज यह तय हो जाएगा. दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजे आज आ रहे हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में भाजपा और आम आदमी पार्टी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी अपनी-अपनी सीटों से पीछे हैं.

शुरुआती रुझानों में दिल्ली में बुराड़ी सीट से आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. भाजपा अभी चार सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी अभी दो सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस फिर से एक सीट पर पीछे हो गई है. अभी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों अपनी-अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.

दिल्ली वोट काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में कालकाजी सीट से AAP की आतिशी पीछे चल रही हैं. वहीं, जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया भी पीछे चल रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव का पहला रुझान सामने आ गया है. पहले ही रुझान में बीजेपी आगे निकलती दिख रही है. शुरुआती रुझान में आरके पुरम और रोहिणी में बीजेपी को बढ़त मिली है.

मतगणना की शुरुआत में बैलेट पेपर बॉक्स खोला गया है. मतपत्रों में त्रिनगर से आम आदमी पार्टी आएगा, पटपड़गंज से बीजेपी आगे, देवली से आप के प्रेम चौहान आगे, रोहिणी से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे हैं.

दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर दिख रही थी. बैलेट पेपर की काउंटिंग के शुरुआती रुझान भी ऐसा ही दिखा रहे हैं. बीजेपी तीन सीटों पर तो आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है.

पोस्टल बैलेट की काउंटिंग में बादली से कांग्रेस ने बढ़त बनाई है. कांग्रेस के देवेंद्र यादव ने बादली सीट से बढ़त बना ली है. ऐसे में शुरुआती रुझान में देवेंद्र यादव के लिए अच्छी खबर आ रही है.

अरविंद केजरीवाल चौथी बाद दिल्ली के दंगल में जीत हासिल करेंगे या फिर बीजेपी और कांग्रेस में से कोई एक बाजी मारेगी. बता दें दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार, 5 फरवरी को मतदान हुआ था. जिसके नतीजे आज यानी शनिवार को आ रहे हैं.

मुख्य समाचार

दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की ये रही पांच वजह

दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद वोटों की गिनती का...

राशिफल 08-02-2025: आज का दिन इन जातकों के लिए रहेगा बेहद खास

मेष:मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

Topics

More

    एसीबी का केजरीवाल को नोटिस, मांगा इन सवालों का जवाब

    दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जांच...

    Related Articles