ताजा हलचल

दिल्ली के AAP नेता संदीप पाठक बोले- BJP ने कुर्सी बचाने वाला बजट हुआ पेश, दिल्ली-पंजाब के साथ हुआ बाहरी व्यवहार

0

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने बजट 2024 को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आलोचना की है। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा की।

डॉक्टर संदीप पाठक ने इस बजट को बेहद निराशाजनक बताते हुए कहा कि सरकार ने रोजगार, युवा और किसानों के हितों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली और पंजाब के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया है।

इंडिया गठबंधन की बैठक में नीति आयोग की बैठक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत का मुद्दा भी उठा। नीति आयोग की बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से निमंत्रण तो दिया जाता है, लेकिन उस बैठक में कुछ नहीं निकलता है। बैठक में बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं पर लागू एक भी नहीं होती। इस बार के बजट से केंद्र सरकार का विजन साफ दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार छोटी मानसिकता के साथ काम कर रही है।

साथ ही संदीप पाठक ने कहा कि गठबंधन होने के बाद ही उन राज्यों पर ध्यान क्यों दिया? इससे पहले इन राज्यों के लिए कुछ क्यों नहीं किया गया? आपने दिल्ली और पंजाब के साथ भेदभाव किया है, केवल इसलिए कि वहां आपकी सहयोगी सरकारें नहीं हैं। आपने दिल्ली और पंजाब के हिस्से का पैसा रोक रखा है। याद रहे, आप किसी एक पार्टी या राज्य के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। केंद्र सरकार ने इस बार अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए एक ऐसा बजट पेश किया है, जो केवल उनकी कुर्सी को बचाने का प्रयास है। इस बजट का देश की आम जनता से कोई सीधा संबंध नहीं है।

Exit mobile version